images 1 2 - डॉक्टर से मारपीट के बाद जिला अस्पताल में हंगामा।

डॉक्टर से मारपीट के बाद जिला अस्पताल में हंगामा।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

डॉक्टर से मारपीट के बाद जिला अस्पताल में हंगामा।

images 2 4 - डॉक्टर से मारपीट के बाद जिला अस्पताल में हंगामा।

अयोध्या।

अयोध्या जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बुधवार की सुबह मरीज का इलाज कराने आए तीमारदारों ने डॉक्टर व फार्मासिस्ट की पिटाई कर दी। इसके बाद आक्रोशित डॉक्टर समस्त स्वास्थ्य कर्मियों ने धरना प्रदर्शन व हड़ताल शुरू कर दी। सूचना पाकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई। इससे स्वास्थ्य सेवाए चरमरा गई। दूरदराज से आए मरीजों को बिना इलाज के बैरंग वापस लौटना पड़ा। इस बीच अस्पताल परिसर में घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा।

images 1 2 - डॉक्टर से मारपीट के बाद जिला अस्पताल में हंगामा।

बुधवार की सुबह जिला अस्पताल की इमरजेंसी में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा व फार्मेसिस्ट सर्वेश श्रीवास्तव मौजूद थे। जिला अस्पताल में पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अलावलपुर के मजरे साधु पांडे का पुरवा निवासी बिजनेस मिश्रा, अजय मिश्रा व हिमांशु मिश्रा अस्पताल में पहुंचे। थोड़ी देर में लापरवाही का आरोप लगाते हुए  उन्होंने ने हंगामा शुरू कर दिया। विरोध करने पर डॉक्टर अनिल वर्मा व फार्मासिस्ट सर्वेश श्रीवास्तव से मारपीट शुरू कर दी।  वहा खड़े एक सुरक्षाकर्मी ने भी जब रोकने का प्रयास किया तो उस पर भी हमलावर हो गए। मारपीट की खबर सुनते ही पैथोलॉजिस्ट डॉ फुजेल अंसारी इमरजेंसी की तरफ आए तो उनकी भी पिटाई कर दी। यह खबर अस्पताल में आग की तरह फैली तो सभी डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मौके पर पहुंचे और दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। इकट्ठा होते देखा लोग भी फरार हो गए। 

images 13 - डॉक्टर से मारपीट के बाद जिला अस्पताल में हंगामा।

सूचना पाकर सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह, नगर कोतवाल अश्वनी पांडे, कैंट कोतवाल के के मिश्रा आदि भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद आक्रोशित सभी डाक्टरों व स्टाफ नर्सों व स्वास्थ्य कर्मियों ने इमरजेंसी ओपीडी के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

सूचना मिलने के बाद एडीएम सिटी सलिल कुमार व सीएमओ डॉक्टर संजय जैन भी मौके पर पहुंचे और वार्ता की, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी तक डॉक्टरों ने धरना प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है। वहीं, हड़ताल होने से वाडो से लेकर ओपीडी तक जमा मरीजों में हाहाकार मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *