डॉक्टर द्वारा बाहर से दवा लिखे जाने का मामला,बिना शिकायतकर्ता से संपर्क किए ही कर दिया निस्तारण।
डॉक्टर द्वारा बाहर से दवा लिखे जाने का मामला,बिना शिकायतकर्ता से संपर्क किए ही कर दिया निस्तारण।
हैदरगंज_अयोध्या
अयोध्या उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक द्वारा भले ही प्रदेश के अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक करें निर्देश दिए जा रहे हो, लेकिन जिले में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज के डॉक्टर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक रुपये का पर्चा बनवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज अस्पताल इलाज कराने पहुंचे मरीज को डॉक्टर बाहर की महंगी दवाएं खरीदने को विवश कर रहे हैं।
जिलाधिकारी और सीएमएस की चेतावनी भी बेअसर साबित हो रही हैं। मरीज के साथ डॉक्टर द्वारा की गई, इस घिनौनी हरकत के बाद पीड़ित मरीज के तीमारदार ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी जन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पर ऑनलाइन शिकायत कार्यवाही की गुहार की, किंतु शिकायत निस्तारण के लिए अधिकृत सक्षम अधिकारी द्वारा बिना शिकायतकर्ता से संपर्क किए ही शिकायत को निस्तारित कर दिया गया है। जानकारी के बाद शिकायतकर्ता के हाथ निराशा लगी।
उच्चाधिकारियों का आदेश सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैदरगंज (रमवा कला) के अधीक्षक व डॉक्टरों के लिए कोई मायने नहीं रखता। क्षेत्र के गरीब मजदूर मरीजों को बाहर की जांच व दवाइया लिखने पर कड़ी रोक लगने के बावजूद सीएचसी हैदरगंज के डॉक्टरो द्वारा बेखौफ बाहर की दवाएं लिखी जा रही है।बाहर मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने के बाद ओपीडी में इलाज कर रहे, अधीक्षक के ऊपर एक गरीब परिवार की महिला ने गम्भीर आरोप लगाये थे।पीड़िता बैती कला गांव निवासी किसमता ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि कि हमारे ही साथ में कई मरीजों को बाहर की महंगी महंगी दवाइया लिखी गई। वह गरीब महिला न चाहते हुए भी मेडिकल स्टोर से महंगी दवाइया खरीदने को मजबूर हुई है। प्रशासन भी सब कुछ जानते हुए भी हाथ पर हाथ धरे बैठा है।
जानकार सूत्रों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हैदरगंज की ओपीडी में औसतन 50 से 60 मरीज इलाज के लिए गांवों से आते हैं। पीड़ित शिकायतकर्ता की शिकायत को भी स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदार अधिकारियों ने रद्दी की टोकरी में डाल दिया और मनमाने ढंग से रिपोर्ट लगाते हुए शिकायत निक्षेपित करा दिया है। क्षेत्रवासी मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदार अधिकारियों एवं डॉक्टरों की मनमानी की बलि चढ़ना पड़ रहा है।वही सीएमओ ने पीड़िता से डॉक्यूमेंट प्रस्तुत करने की बात कही है। और जांच उपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216