अयोध्या में डेंगू से एक मौत, जिले में मिले डेंगू के 23 नए मामले, संक्रमितों की पहुंची संख्या 560
अयोध्या|
जिले में लगातार फैल रहे वायरल फीवर व डेंगू ने अब मोहल्लों और परिवार को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को जिले में एक और मौत हो गई है। इसी के साथ जिले में मृतकों की संख्या आठ पहुंच गई है। वहीं मंगलवार को 23 नए मरीज मिले। इसी के साथ जिले में डेंगू संक्रमितों की संख्या 560 पहुंची गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में 23 नए केस डेंगू के पॉजिटिव पाए जाने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसे लेकर अब जनपद में एक अक्टूबर से अब तक कुल 560 डेंगू पॉजिटिव केस पाए गए हैं। मेडिकल कॉलेज में चार, जिला चिकित्सालय में छह ,श्री राम अस्पताल में एक पॉजिटिव केस भर्ती हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है।
जिले में लगातार फैल रहे वायरल फीवर व डेंगू ने अब मोहल्लों और परिवार को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। नगर के मेवातीपुरा में एक परिवार में पांच व लालबाग में एक ही परिवार में चार और एक अन्य परिवार में एक मरीज डेंगू पॉजिटिव पाया गया है।