डीडीओ ने सैदपुर गांव के विकास कार्यों का किया औचक निरीक्षण

मवई - अयोध्या

20191218 125718 - डीडीओ ने सैदपुर गांव के विकास कार्यों का किया औचक निरीक्षण✍नितेश सिंह मवई, अयोध्या

  • जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) हवलदार सिंह ने सोमवार की शाम मवई ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सैदपुर में मनरेगा द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया।सोमवार की शाम 4 बजे सैदपुर गांव पहुंचे डीडीओ ने मनरेगा के तहत बन रही सड़कों के साथ ही सीएम आवास,प्राथमिक विद्यालय व गनेशपुर गोशाला का भी निरीक्षण किया।प्रधान पुष्पा पांडेय के मुताबिक डीडीओ ने सबसे पहले मनरेगा के तहत बन रही तेलियन पटिया-21 नम्बर नलकूप मार्ग की कच्ची पटाई का निरीक्षण किया। उसके बाद सैदपुर गांव में मनरेगा के तहत सीतापति पत्नी भुनकु के पशु को ठंड से बचाने के लिए बनाये जा रहे टिन शेड की गुणवत्ता परखी। उसके बाद उन्होंने इसी गांव के हृदय राम के निर्माणाधीन मुख्यमंत्री आवास का निरीक्षण किया।इसके बाद उनका काफिला प्राथमिक विद्यालय कोयली पुरवा पहुंचा।
  • हालांकि तब तक विद्यालय बंद हो चुका था।लेकिन डीडीओ ने बाहर से ही विद्यालय का जायजा लिया। प्रधान प्रतिनिधि दिनेश पांडेय ने बताया कि स्कूल का जायजा लेने के बाद पशु चिकित्सकों की टीम के साथ डीडीओ गनेशपुर गोशाला पहुंचे।जहां उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों से गोशाला में रह रहे मवेशियों के ठंड से बचने के उपायों के बारे में जानकारी हांसिल की।और पशुओं के आसपास अलाव जलाने का निर्देश दिया।डीडीओ ने गोशाला में पशुओं के चारे पानी का जायजा लेने के बाद वहां मौजूद कर्मियों को वर्मी कम्पोस्ट खाद के लिए नोडेप गड्ढा खोदवाने का निर्देश दिया।
  • इस दौरान उन्होंने स्टाक रजिस्टर,लाग बुक,व कैशबुक का निरीक्षण भी किया। उन्होंने पशु चिकित्सकों को गोशाला के पशुओं का बराबर स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार करने का निर्देश दिया।गोशाला के निरीक्षण के दौरान डीडीओ श्री सिंह ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मिलकर उनकी समस्या सुनी तथा उनके निराकरण का आश्वासन दिया।
  • इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी ललित कुमार,पशु चिकित्साधिकारी मवई डाक्टर सी बी वर्मा प्रधान प्रतिनिधि दिनेश कुमार पाण्डेय, आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *