✍नितेश सिंह, अयोध्या
- रौजागांव के डीएसएम स्कूल में बनाये गए अस्थाई आश्रय स्थल का रविवार शाम जिलाधिकारी अनुज झा व सीडीओ प्रथमेश कुमार ने निरीक्षण किया व तहसील स्तर के सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की।मीटिंग में जिलाधिकारी ने बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को क़वारंटीन करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
- मीटिंग में उपस्थित एएसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गांव व नगर लेवल पर निगरानी समितियां बनाई जाएगी ,इन समिति में चिकित्सक आशा बहु,प्रिंसिपल,राजस्व निरीक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, लेखपाल,प्रधान,बीडीसी व अन्य जिम्मेदार रहगें,इनके ऊपर रेवेन्यू ऑफिसर कार्य करेंगे और इस सभी का निरीक्षण एसडीएम महोदय व अन्य द्वारा किया जाएगा।
- एसडीएम रुदौली विपिन सिंह ने बताया कि अस्थाई आश्रय स्थल बनाया गया है, जिन प्रवासीयो में कुछ भी लक्षण कोरोना के दिखाई देंगे उन्हें आश्रय स्थल पर और अन्य को होम क़वारंटीन किया जाएगा।सभी निगरानी समितियां नियमित रूप से जांच करेंगी व कोरोना के कुछ भी लक्षण दिखाई देने पर उन्हें क़वारंटीन करायेगी।जो भी प्रवासी आएंगे उन्हें 21 दिन के लिए होम क़वारंटीन किया जाएगा।
- मीटिंग के दौरान नोडल अधिकारी डॉ अजय मोहन,चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी के गुप्ता,बीडीओ रुदौली,तहसीलदार रुदौली प्रज्ञा सिंह,भेलसर चौकी इंचार्ज आर सी यादव मौजूद रहे।