IMG 20231113 163957 139 - डीएम की संस्तुति के बाद हैदरगंज पुलिस ने पांच को गैंगस्टर में किया पाबंद।

डीएम की संस्तुति के बाद हैदरगंज पुलिस ने पांच को गैंगस्टर में किया पाबंद।

हैदरगजं - अयोध्या
डीएम की संस्तुति के बाद हैदरगंज पुलिस ने पांच को गैंगस्टर में किया पाबंद।

IMG 20231113 163957 139 - डीएम की संस्तुति के बाद हैदरगंज पुलिस ने पांच को गैंगस्टर में किया पाबंद।

अयोध्या।

अयोध्या जिला मजिस्ट्रेट के अनुमोदन के बाद शुक्रवार को हैदरगंज पुलिस ने गौ तस्करी करने वालों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई किया है।

प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद ने बताया दीपोत्सव ड्यूटी से लौटने के बाद गौ तस्करी का गैंग लीडर आजमगढ़ जिले का अहिरौला थाना हसनाडीह निवासी आसिफ कंकाली उर्फ अजय सिंह पुत्र शौकत व इसके चार सहयोगी हैदरगंज थाना क्षेत्र रसूलपुर निवासी सीटर उर्फ इसरार अहमद, मोनू उर्फ जुबेर अहमद व बैंतीकला मजरे लाला का पूरा निवासी विपिन उर्फ विकास मिश्रा, पंकज मिश्रा को गैंगस्टर एक्ट के तहत पाबंद किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अरशद ने बताया कि उक्त सभी आरोपी एक गैंग बनाकर क्रूरता पूर्वक गौवंश पशुओं को लादकर अवैध परिवहन से अपराध का काम करते हैं। जिसके चलते उनके कृत्य से गांव समेंत आसपास के लोगों में काफी भय व आक्रोश व्याप्त रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *