images 5 2 - डीएम-एसपी से लेकर सीएम से की शिकायत।

डीएम-एसपी से लेकर सीएम से की शिकायत।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश
डीएम-एसपी से लेकर सीएम से की शिकायत।

images 5 2 - डीएम-एसपी से लेकर सीएम से की शिकायत।

सुल्तानपुर_उत्तरप्रदेश।

सुल्तानपुर जिले में चौकी इंचार्ज पर चौकीदार ने गंभीर आरोप लगाया है। चौकीदार ने कहा कि दरोगा हाथ पैर दबवाते हैं, ऐसा न करने पर मां-बहन की गालियों से नवाजते हैं। यह सनसनीखेज मामला गोसाईगंज थाना अंतर्गत द्वारिकागंज पुलिस चौकी का है। प्रकरण की शिकायत पीड़ित चौकीदार ने डीएम एसपी से लेकर सीएम योगी तक से की है।

नन्हेलाल द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया कि बीते 19 अगस्त को द्वारिकागंज चौकी पर वो ड्यूटी कर रहा था। तभी चौकी इंचार्ज थाने से वापस आए और पीड़ित चौकीदार को अपने रूम में बुलाया। चौकीदार ने रूम में जाने से मना किया तो चौकी इंचार्ज अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए चौकीदार को भद्दी-भद्दी गलियां देने लगे। पीड़ित का कहना है कि जिले के आला अधिकारियों से शिकायत के बावजूद अभी तक चौकी इंचार्ज के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई।

 इस संबंध में द्वारिकागंज चौकी इंचार्ज जगदीश सिंह से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि चौकीदार मुझे देखकर चुप था। मैंने उससे कहा क्यों चुप हो इधर आओ कुर्सी लेकर इज्जत से बैठो। इसी बात को लेकर हमारे कुछ लोग चौकीदार को चढ़ाकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिलवा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *