डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ऊंट पर बैठकर पूर्व उप मुख्यमंत्री पर डाला रंग।
लखनऊ। लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी अभी लोकसभा चुनाव का समय चल रहा है। चारों तरफ राजनीति पर चर्चाओं का बाजार गर्म है, लेकिन होली के दिन हर कोई होली के रंग में रंगना चाहता है,खुशियां मनाना और झूमना चाहता है। फिर चाहे वह आम आदमी हो या फिर राजनेता। राजधानी लखनऊ में सोमवार को होली के दिन सुबह से ही चारों तरफ हर्षो उल्लास का माहौल था। हर कोई होली के रंग में रंगा हुआ था, कहीं नाच गाना तो कहीं थिरकना जारी रहा। इस दौरान राजधानी के चौक इलाके में बीजेपी के दो बड़े नेता एक दूसरे पर पिचकारी से रंग डालते नजर आए। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जमकर होली खेली डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ऊंट पर सवार थे और पिचकारी से दिनेश शर्मा पर रंग डाल रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर पिचकारी से रंग डालने में पीछे नहीं रहे।
होली पर्व पर राजधानी स्थित खाटू श्याम मंदिर पर सोमवार के दिन भारी तादाद में भक्त इकट्ठा हुए और जमकर होली खेली, एक दूसरे को गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दी। इससे पहले भक्तों ने भगवान खाटू श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद मांगा। होली के पर्व पर राजा बाजार में एक शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों ने जमकर रंग और गुलाल भी उड़ाए। यह शोभा यात्रा लखनऊ हरिश्चंद्र वंशीय होलीकोत्सव समिति की तरफ से निकाली गई। शोभा यात्रा में भगवान गणेश, मां दुर्गा, भगवान शंकर, मां पार्वती के स्वरूप का भक्तों ने दर्शन किया।