डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे का एक्सीडेंट, रायबरेली में मर्सिडीज कार को ट्रक ने मारी टक्कर।
रायबरेली।
रायबरेली जिले में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य की कार का एक्सीडेंट हो गया। वह गुरुवार को रायबरेली के जगतपुर स्थित अपनी ससुराल पिछवारा आए थे। शाम को घर लौटते वक्त जगतपुर रैली रोड पर दुर्गा होटल के सामने ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
सड़क दुर्घटना में डिप्टी सीएम के बेटे योगेश मौर्य बाल-बाल बच गए। जिसके बाद उन्हें जांच के लिए नजदीक सीएचसी ले जाया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना को लेकर जांच की जा रही है।