डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच में मिलीं कमियां।
अयोध्या।
अयोध्या शहर में धड़ल्ले से चल रहे डायग्नोस्टिक सेंटरों पर लगाम लगाने के लिए गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कई जगहों पर निरीक्षण किया। इस दौरान सेंटरों की जांच पड़ताल करने के बाद कागज खंगाले गए। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से जांच केंद्रों पर हड़कंप मच गया।
सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद द्विवेद्वी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को शहर के भुवन डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने इस दौरान पत्रावलियों की जांच-पड़ताल की और आवश्यक निर्देश दिए। सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद द्विवेद्वी ने बताया कि डायग्नोस्टिक सेंटर के रिन्यूवल के लिए आवेदन किया गया था। इसी को लेकर पत्रावलियों की जांच-पड़ताल की गई है। कुछ कमियां मिली है । उसे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की होगी।