डबल मर्डर में वांछित आरोपी को पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

बीकापुर हैदरगंज थाना क्षेत्र के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करके हैदरगंज पुलिस द्वारा शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।
प्रतापगढ़ जनपद निवासी दो युवकों का 24 जून सुबह हैदरगंज थाना क्षेत्र के ब्रम्ह बाबा चौराहे के पास गड्ढे में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। दोनों युवकों की हत्या के आरोप में पुलिस 5 आरोपियों को गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेज चुकी है।
हैदरगंज पुलिस द्वारा मामले में बलवा, हत्या करने, हत्या करके साक्ष्य छुपाने धारा 147, 302, 201, एवं 34 आईपीसी का अभियोग दर्ज किया गया है। मामले में वांछित चल रहे एक अन्य आरोपी रामबाबू मोदनवाल पुत्र स्व राधेश्याम मोदनवाल निवासी टक्कर गंज चौक कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ वर्तमान पता कस्बा रामगंज थाना गोसाईगंज जनपद अयोध्या को पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार सुबह हैदरगंज थाना क्षेत्र के जाना बाजार बीकापुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी का चालान करके न्यायालय भेजा गया है।