डकैती की योजना बनाते चार गिरफ्तार, अवैध असलहा व छीनी-हथौड़ी बरामद।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना पुलिस ने डकैती की योजना बनाते 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से अवैध असलहा व छीनी-हथौडा बरामद किया है। थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार की भोर जानकारी मिली कि अयोध्या- प्रयागराज हाईवे पर जमूरतगंज बाजार के सामने नज़ीरपुर मोड़ के पास कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे हैं।
पुलिस ने घेराबन्दी कर मौके से मुकेश निवासी ग्राम बिजाई थाना इनायतनगर तथा संतोष यादव, मुफीर व संजय यादव निवासीगण साखूपारा थाना पूराकलन्दर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने 2 तमंचा व 4 कारतूस, 2 चाकू, एक सब्बल व छीनी-हथौड़ी बरामद हुआ है। प्रकरण में पुलिस ने अभी के खिलाफ डकैती की योजना बनाने और आयुध अधिनियम के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है तथा आरोपियों का चालान किया है। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।