डकैती और पथराव का मामला, BJP और कांग्रेस नेता के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी का वारंट।
सुल्तानपुर।
सुलतानपुर जिले में MP / MLA कोर्ट ने मंगलवार को BJP नेता व पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी समेत 11 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इन 11 लोगों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा का नाम भी शामिल है। जानकारी के अनुसार कादीपुर क्षेत्र के संत तुलसीदास डिग्री कॉलेज के सामने 17 दिसम्बर 2002 को सड़क दुर्घटना में छात्रा पूनम श्रीवास्तव की मौत हो गई थी।
आरोप है कि इस मामले में आक्रोशित पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी, वर्तमान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा और रामार्य पाठक समेत 14 लोगों ने कादीपुर कोतवाली में पहुंचकर बलवा ,नारेबाजी, पथराव और डकैती की थी। कादीपुर के तत्कालीन कोतवाल शिवराज सिंह की तहरीर पर दर्ज मुकदमे की विवेचना कर कादीपुर के पूर्व सीओ विजय नारायण ने चार्जशीट दाखिल की।
मुकदमे में आरोपियों पर आरोप तय होने हैं। इस बीच अधिवक्ता अरविंद सिंह राजा ने पूर्व विधायक समेत चार आरोपियों को मुकदमे से मुक्त करने की अर्जी दाखिल की है। जिस पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी। लेकिन वकीलों की हड़ताल के कारण न तो मुकदमे में चार्ज बन सका, न ही आरोपी अदालत में हाजिर हुए, न ही आरोपियों की डिस्चार्ज अर्जी पर सुनवाई हो सकी। इस कारण विशेष कोर्ट ने आरोपियों पर गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। अगली सुनवाई छह सितंबर को होगी।