डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारी, एक की मौत।
मिल्कीपुर_अयोध्या।
जिले के इनायतनगर थाना क्षेत्र में बारुन तिराहे के निकट बुधवार की भोर में मिट्टी से लोड एक डंपर ने ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ट्रैक्टर पर बैठा एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने लोगों की मदद से घायल युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक कुमारगंज थाना क्षेत्र के उधईपुर गांव का निवासी बताया गया है। अभी उसके नाम की जानकारी नहीं हो सकी है।