ठेकेदार ने कराई खंभों की चोरी, फोरलेन पर लगने के लिए आए सात खंभे हो गए गायब।
अम्बेडकरनगर_अयोध्या।
अम्बेडकर नगर जिले में फोरलेन पर लगाने के लिए आए बिजली के खंभे चोरी कराने के आरोप में पुलिस ने संबंधित ठेकेदार और उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। चोरी के सात खंभों के साथ घटना में इस्तेमाल हाइड्रा मशीन भी बरामद की गई है। अकबरपुर-अयोध्या फोरलेन निर्माण के साथ नए सिर से बिजली की लाइन बनाई जा रही है। यह काम कार्यदायी संस्था सीएस इंफ्रा कांस्ट्रक्शन लखनऊ की ओर से कराया जा रहा है।25 जुलाई को कार्यदायी संस्था के इंजीनियर राजीव कुमार सिंह ने अहिरौली थाने में विद्युतीकरण के लिए दुल्लापुर गांव के निकट रखे लोहे के सात खंभे चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की जांच के दौरान पुलिस ने खंभे चोरी करने के आरोप में सोमवार को यादवनगर तिराहा के निकट बाइक सवार दो लोगों को पकड़ लिया।
एसओ गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान विक्रम शत्रुघन सिंह निवासी कूरेम थाना रसड़ा जनपद बलिया व किशन कुमार निवासी चककोड़ार थाना अहिरौली के रूप में हुई। उन्होंने तीन अन्य लोगों के भी चोरी में शामिल होने की जानकारी दी जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपी विक्रम शत्रुघन संस्था का ठेकेदार था। उसी ने खंभों की चोरी कराई, आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का खंभा बरामद कर लिया गया।