suicide at railway track 1502264855 - ट्रैक पार करते समय युवक की मौत,रेलवे स्टेशन पर मिला वृद्धा का शव

ट्रैक पार करते समय युवक की मौत,रेलवे स्टेशन पर मिला वृद्धा का शव

अयोध्या आस-पास

ट्रैक पार करते समय युवक की मौत,रेलवे स्टेशन पर मिला वृद्धा का शव|

suicide at railway track 1502264855 - ट्रैक पार करते समय युवक की मौत,रेलवे स्टेशन पर मिला वृद्धा का शव

अयोध्या|

अयोध्या में रविवार को रामनगरी के अयोध्या हाल्ट स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है। वहीं अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन स्थित टिकट घर के पास वृद्ध का शव मिला है।
रामघाट हाल्ट स्टेशन पर दोपहर बाद लगभग 2.30 बजे एक 20 वर्षीय युवक उधर से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिसके चलते युवक की मौत हो गई। मृतक के गले में तुलसी की माला मिली है। मौके से कोई ऐसा कागजात नहीं मिला है, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। जीआरपी चौकी अयोध्या प्रभारी अशोक पाठक ने बताया कि आस-पास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास हुआ लेकिन सफलता नहीं मिली। शिनाख्त के लिए शव को आधुनिक चीरघर में रखवाया गया है।
अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया स्थित टिकट घर के सामने सुबह कंबल में लिपटा एक वृद्ध मृत मिला। रविवार का दिन होने के चलते पहले तो किसी ने इधर ध्यान ही नहीं दिया। हालांकि बाद में लोगों ने मामले की छानबीन की तो पता चला कि बुजुर्ग की मौत हो चुकी है। दोपहर बाद सिविल लाइन चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में मृतक भिखारी बताया गया है। शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *