अयोध्या जिले में बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की भोर करीब 5 बजे बीकापुर से गन्ना लाद कर अयोध्या की ओर जा रही ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें दो लोग घायल हो गए। दुर्घटना बीकापुर कस्बा बाजार के चौधरी नगर चांदपुर के समीप हुई। दुर्घटना में बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय विजय प्रताप सिंह तथा बाराबंकी के बेलवा के निवासी मनीष रावत गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सीएचसी बीकापुर लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल भेज दिया है।