ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर किशोर की दर्दनाक मौत,नाराज ग्रामीणों ने मार्ग जाम किया|
बीकापुर_अयोध्या|
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में अनियंत्रित ईंट ट्राली ट्रैक्टर ट्राली के नीचे दबकर किशोर की दर्दनाक मौत हो गई।14 साल का किशोर शिवा देर शाम साइकिल से बाजार जा रहा था।इस दौरान ईंट लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। इससे घटनास्थल पर ही किशोर की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के परुआ गांव का रहने वाला था। घटना कोतवाली क्षेत्र के बसंतापुर गांव के पास हुई।घटना से नाराज ग्रामीणों ने 3 घंटे तक मार्ग जाम कर जमकर आक्रोश जतायाlइसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने दुर्घटना से जुड़े वाहन को अपने कब्जे में ले लियाl इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हो सकाl
परूवा गांव का रहने वाला 14 वर्षीय किशोर शिवा पुत्र राजेश कुमार के शव को कोतवाली पुलिस टीम ने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह के आश्वासन के बाद ग्रामीण सड़क से हटे और आवागमन सामान्य हो सकाl