images 3 6 - ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बैंक मैनेजर की मौत।

ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बैंक मैनेजर की मौत।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बैंक मैनेजर की मौत।

images 3 6 - ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बैंक मैनेजर की मौत।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मसौधा-सोहावल तहसील मार्ग पर केएम शुगर मिल के निकट शनिवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक सवार बैंक मैनेजर को कुचल दिया। दुर्घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बाइक की डिग्गी में मिले कागजात के आधार पर मृतक की पहचान हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कोतवाली अयोध्या के दर्शननगर पुलिस चौकी क्षेत्र के गंगाराम का पुरवा निवासी दिनेश कुमार (58) वर्ष सुल्तानपुर जिले में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे वह अपनी बाइक से ड्यूटी करने के लिए सुल्तानपुर जा रहे थे। मसौधा बाजार पार करते ही सोहावल तहसील मार्ग पर कुछ ही दूर गए थे कि शुगर मिल मसौधा के निकट मिल में गन्ना आपूर्ति करने जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गए। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली बैंक मैनेजर के पेट पर चढ़ता हुआ पार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी पूराकलंदर देवेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान उसके जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर हुई। परिवारीजनों को सूचना दी गई है। बताया कि दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर-ट्राली समेत फरार हो गया। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *