ट्रैक्टर चुराकर नेपाल बेचने जा रहे तीन बदमाश गिरफ्तार।
बस्ती।
बस्ती जिले एसओजी ने पुरानी बस्ती थाने की पुलिस के साथ चोरी की ट्रैक्टर-ट्रॉली नेपाल बेचने जा रहे तीन बदमाशों को सोमवार को गिरफ्तार किया।तीनों से कब्जे से पुरानी बस्ती पेट्रोल पंप से चोरी की गई ट्रैक्टर-ट्रॉली भी बरामद किया है।
सीओ सिटी सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुबह टीम ने चैनपुरवा ओवरब्रिज के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद कर लिया। उस पर सवार पंकज चौधरी उर्फ गोलू, अर्जुन चौधरी निवासी ककरही थाना महुली जनपद संतकबीरनगर और अमित यादव निवासी रामपुर हलवारा थाना महराजगंज जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ट्रैक्टर-ट्रॉली को बेचने के लिए डुमरियागंज के रास्ते नेपाल ले जा रहे थे।
सीओ ने बताया कि पकड़े गए पंकज चौधरी पर लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सीटी के अलावा कोतवाली, मुंडेरवा व पुरानी बस्ती में चार केस दर्ज हैं। बता दें कि लालगंज थानाक्षेत्र के बरोहिया निवासी आमिना खातून ने 30 सितंबर को थाना पुरानी बस्ती में केस दर्ज कराया था कि जिगिना के पास स्थित पेट्रोल पंप पर खड़ी उसकी ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गई है।