ट्रेन से कटकर युवक की मौत, रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
घटना रौनाही थाना क्षेत्र के देवरा कोट रेलवे फाटक के पास का है। यहां जनता एक्सप्रेस की चपेट में आने से देवरा के रवि कुमार निषाद (32) की मौत हो गई। पुलिस की मानें तो युवक ने सुसाइड किया है। उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है।
रौनाही थानाध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया- गांव वालों से पूछताछ के दौरान पता चला के रवि निषाद नशा करता था। इसको लेकर परिवार में झगड़ा होता रहता था। कल रात में भी परिवार में कहां सुनी हुई थी। इसके बाद सुबह उसका शव मिला है। पहली नजर में प्रतीत हो रहा है कि युवक ने खुदकुशी की है। गांव वालों से पता चला है इससे पहले भी खुदकुशी का प्रयास कर चुका है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है।