ट्रेन से कटकर अज्ञात युवती की मौत।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के रूदौली क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ करीब 16 साल की युवती का शव पड़ा मिला। रूदौली स्टेशन के गुजरन पुरवा रेलवे क्रासिंग के लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर शव को ग्रामीणों से देखा। उन्होंने RPF को सूचना दी। RPF के जवानों ने क्षेत्रवासियों से शव की पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी।
ग्रामीणों के अनुसर, युवती ने गंगा सतलज एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे लेटकर आत्महत्या की है। युवती गुलाबी रंग का शूट और काले रंग का दुपट्टा पहने हुए है।
आरपीएफ चौकी प्रभारी शिवानन्द यादव ने बताया कि गंगा सतलुज एक्सप्रेस 13307 के चालक के अनुसार एक किशोरी बड़ागाँव के निकट गुजरन पुरवा क्रासिंग के पास ट्रेन के सामने आकर खड़ी हो गयी। कई बार हॉर्न बजाने के बावजूद वह नहीं हटी।
किशोरी की ट्रेन से कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चौकी प्रभारी शिवानन्द यादव ने बताया कि लगभग 16 वर्षीय किशोरी की शिनाख्त नहीं हो पायी है। शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।