ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत।
अयोध्या।
अयोध्या-प्रयागराज रेलखंड के घुरहुपुर के पास रविवार को ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत हो गई। वह लुत्फाबाद बछौली जानकीपुर का रहने वाला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र लुफ्ताबाद बछौली मजरा जानकीपुर निवासी मोतीलाल (70) ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि बुजुर्ग ने आत्महत्या की है, यह फिर दुर्घटना में उसकी मौत हुई है।