rajagaoun 1665584471 - ट्रेन की चपेट में आकर 18 वर्षीय युवक की मौत

ट्रेन की चपेट में आकर 18 वर्षीय युवक की मौत

अयोध्या उत्तर प्रदेश

ट्रेन की चपेट में आकर 18 वर्षीय युवक की मौत|

309388854 841665556839174 3732334542022693966 n - ट्रेन की चपेट में आकर 18 वर्षीय युवक की मौत

अयोध्या|

अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही साब्रमती एक्सप्रेस से बड़ागांव रेलवे ट्रैक के पश्चिमी छोर पर टकराकर 3 सांड की मौत हो गई।टक्कर होने के बाद लगभग आधे घंटे तक ट्रेन वहीं खड़ी रही।गैंगमैन ने रेलवे ट्रैक पर मृत पड़े सांडों के शव को हटाया तब तब जाकर साबरमती एक्सप्रेस आगे के लिए रवाना हुईl इसी ट्रेन के आगे बढ़ने पर रोजागांव रेलवे स्टेशन के निकट शौच के लिए निकले 18 वर्षीय युवक की इसी ट्रेन से मौत हो गई।
यह घटना मंगलवार की रात की हैl घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने बुधवार को शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है।रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की ग्रामीणों ने गांव में दी। सूचना पहुंचते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई जिसमें मृतक युवक की पहचान शिव नंदन पुत्र रामफल निवासी रोजागांव के रुप मे हुई।घटना की सूचना पर परिजनों का रोकर बुरा हाल है।घटना स्थल पर पहुंची रेलवे पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय बाराबंकी भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *