1500x900 359932 3112356848376451105745521862355234126013748n - ट्रेन की खिड़की पर बैठे बच्चे की गिरकर मौत

ट्रेन की खिड़की पर बैठे बच्चे की गिरकर मौत

लखनऊ

ट्रेन की खिड़की पर बैठे बच्चे की गिरकर मौत|

1500x900 359932 3112356848376451105745521862355234126013748n 1 - ट्रेन की खिड़की पर बैठे बच्चे की गिरकर मौत

ट्रेन की खुली खिड़की पर बच्चे को बैठा कर दुलार दिखाना बच्चे की जान पर आ गयी और उसके गिरने से मौत हो गयी। परिजनों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोका तो दरभंगा दिल्ली एक्सप्रेस देवराकोट स्टेशन के करीब एक घंटा 4 मिनट रुकी रही। लिखा पढ़ी के बाद आगे की यात्रा पर रवाना की गयी ।
वृहस्पतिवार को बनारस लखनऊ रेल प्रखंड देवराकोट गांव के पास दरभंगा से दिल्ली जा रही 02569 दरभंगा दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन की खिड़की से एक पांच वर्षीय बालक की गिरने से मौत हो गयी। डिब्बे में सवार यात्रियों के सहयोग से चैन पुलिंग कर परिजनों ने ट्रेन रोका अधिकारियों के निर्देश पर चालक गाड़ी को लेकर बडागांव रेलवे स्टेशन पहुंचा स जंहा लगभग एक घंटा 4 मिनट खड़ी रही।
शाम 17 बजकर 41 मिनट पर पहुंची ट्रेन मृतक बच्चे के साथ परिजनों सहित 20 बजकर चार मिनट पर अपने गंतव्य की ओर रवाना हुयी ।इस सम्बन्ध में स्टेशन अधीक्षक राम मूरत ने बताया कि मृतक बच्चे का परिवार अशोक मिश्र दरभंगा से दिल्ली जा रहे थे अनुमान के अनुसार इंमरजेसी खिड़की से गिरने के कारण बच्चे की मौत हुई है। परिजनों को गार्ड डिब्बे मे बैठाकर रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *