ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत, सिर धड़ से हुआ अलग।
पूराकलंदर_अयोध्या।
अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मसौधा ब्लॉक मुख्यालय के सामने रात करीब 9 बजे हुई। इस दुर्घटना में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के शिवदासपुर गांव के रहने वाले हेमंत कुमार (पुत्र) आसाराम, अयोध्या शहर से अपने घर शिवदासपुर लौट रहे थे। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में टक्कर इतनी भीषण थी कि हेमंत कुमार का सिर धड़ से अलग हो गया और उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
हादसे के स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पूरा कलंदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूरा कलंदर के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलते ही मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस फरार ट्रक और चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा ले रही है ताकि दुर्घटना करने वाली वहां की सही शिनाख्त हो सके।