images 2 1 - ट्रक ने कार मारी टक्कर, दो लोगों की मौत।

ट्रक ने कार मारी टक्कर, दो लोगों की मौत।

अयोध्या आस-पास

 ट्रक ने कार मारी टक्कर, दो लोगों की मौत।

images 2 1 - ट्रक ने कार मारी टक्कर, दो लोगों की मौत।
अयोध्या।

अयोध्या जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र में अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बरईपारा गांव के पास सोमवार की रात विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। कार में बैठे दो लोगों की मौत हो गई। दो लोगों की हालत गंभीर है। कार सवार चारों लोग बल्दीराय थाना क्षेत्र में निमंत्रण में गए हुए थे। निमंत्रण से वापस अपने घर अयोध्या जा रहे थे। भीषण दुर्घटना देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए बचाव कार्य में लग गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों लोगों को किसी तरीके से कार से निकालकर सौ शैय्या अस्पताल कुमारगंज ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज संजीव सिंह ने बताया कि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलते ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *