ट्रक के टक्कर मरने से एक किसान की मौत, चार घायल।

बाराबंकी।
रविवार की भोर में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुई दुर्घटना मे एक किसान की मौत हो गयी। वहीं विक्रम हाफ डाला चालक सहित चार किसान गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया हैं। सभी किसान हाफ डाला में टमाटर लाद कर बाराबंकी सब्जी मंडी जा रहे थे। जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर धनेठी के किसान रविवार की सुबह करीब 4 बजे विक्रम हाफडाला टमाटर लादकर बाराबंकी मंडी जा रहे थे इसी दौरान लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर स्थित रसौली ओवरब्रिज से पहले पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक जोरदार टक्कर मारते हुए असुंतलित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए हाइवे के किनारे खाई में चला गया । दुर्घटना में विक्रम हाफडाला में सवार जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर धनेठी निवासी राजेश वर्मा पुत्र अयोध्या प्रसाद, इंधौलिया निवासी अंकित कुमार पुत्र तेजराम , रामानंद पुत्र सत्यनाम, शिवा पुत्र केशव राम, हाफडाला चालक सुनील गुप्ता पुत्र नंद किशोर निवासी सफदरगंज घायल हो गये जिन्हे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान राजेश वर्मा की मौत हो गयी तथा अंकित की हालत नाजुक बनी हुई हैं।