ट्रक की टक्कर से सेल्समैन की मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के तारुन थाना क्षेत्र के कमला विकासनगर बाजार में बाइक सवार सेल्समैन की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को क्षतिग्रस्त करते हुए सड़क जाम कर दिया। मौके पर आई पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
थाना क्षेत्र के टिकरी निवासी राकेश जायसवाल (52) तारुन में अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन थे। रविवार दोपहर चार बजे तारुन की तरफ से अपने घर टिकरी जा रहे थे, जैसे ही कमला विकास नगर पहुंचे ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रास्ता रोककर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि बिना परिजनों को सूचित किए पुलिस ने शव जिला अस्पताल पहुंचा दिया। उन्होंने पुलिस पर परिजनों को गुमराह करने का भी आरोप लगाया।
सूचना पर सीओ बीकापुर , प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। हंगामा बढ़ने पर तारुन, हैदरगंज, बीकापुर, खंडासा, इनायतनगर, महराजगंज थाने की पुलिस व पीएसी भी लगाई गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने घटनास्थल का जायजा लिया और परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शांत कराया।
बीकापुर सीओ और तहसीलदार धर्मेन्द्र सिंह ने पहुंचकर दुर्घटना अनुदान शीघ्र दिलाने का आश्वासन देकर धरना शांत कराया।