अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली के उड़े परखच्चे, बाल बाल बचा चालक।

अयोध्या।
इनायतनगर थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बारुन बाजार में बुधवार सुबह तेज तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक चालक ने चीनी मिल से गन्ना तौलाकर लौट रहे ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दिया, जिसके चलते ट्रैक्टर ट्राली के परखच्चे उड़ गए और ट्रैक्टर के कई खण्ड हो गए। उधर हादसे के बाद 100 मीटर आगे जाने के बाद ट्रक चालक बारुन बाजार में ही ट्रक खड़ा कर मौके से भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार तरमा निवासी पूर्व प्रधान अरविंद सिंह का ट्रैक्टर चालक श्यामलाल ट्रैक्टर से गन्ना लेकर मसौधा चीनी मिल गया था। वह गन्ना तौल करा कर वापस घर लौट रहा था और बुधवार की सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच में बारून बाजार स्थित फोरलेन कट से अपने गांव की तरफ मुड़ा ही था कि कुमारगंज की तरफ से अनियंत्रित तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने जोरदार ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली के परचक्के उड़ गए तथा ट्रैक्टर चालक श्यामलाल ने डिवाइडर कूद कर अपनी जान बचाई। गिट्टी लदे ट्रक को चालक चौकी से थोड़ी ही दूर पर खड़ी कर फरार हो गया। चौकी पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है।