ट्रक और एलपीजी गैस टैंकर की भीड़त, बाल बाल बचे दोनों गाड़ियों के ड्राइवर व खलासी।
रौनाही_अयोध्या।
अयोध्या ज़िले के रौनाही थाना स्थित सोहावल ओवर ब्रिज के पास शनिवार को एचपी गैस से लदे ट्रक और एलपीजी गैस टैंकर की भीड़त हो गई। एलपीजी गैस टैंकर के आगे के परखच्चे उड़ गए। गनीमत रही की गैस रिसाव नहीं हुआ। ट्रक पर लदे गैस का ड्राइवर व खलासी ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गए। इस दौरान मार्ग पर जाम लग गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को रास्ते से हटाया। सोहावल ओवर ब्रिज के पास मथुरा से गोरखपुर की तरफ जा रहा एलपीजी गैस टैंकर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। टैंकर ओवर ब्रिज के नीचे से हाइवे पर चढ़ रहे एचपी गैस से लदे ट्रक से भीड़ गई। हालांकि इस दौरान गैस में रिसाव नहीं हुआ। घटना के बाद लखनऊ हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
सोहावल पुलिस के मुताबिक घटना को कोई हताहत नहीं हुआ है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए है, जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं वाहनों को मार्ग से हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है।