टोल बचाकर गांव के बीच से जा रहा ट्रेलर पेड़ से टकराया।
अयोध्या।
अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर टोल बचाने के चक्कर में इस समय बड़े-बड़े वाहन गांव की लिंक सड़कों से दिन रात गुजर रहे हैं।अयोध्या रायबरेली फोरलेन के रसूलपुर टोल प्लाजा से पहले अयोध्या की तरफ से आ रहे आ रहा एक ट्रेलर मंगलवार को टोल टैक्स बचाकर बारुन चौराहे से कट कर वाया शाहगंज होते हुए कुचेरा बाजार पर पुनः अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर जा रहा था। तभी मेहदौना गांव में सड़क के ऊपर लटक रहे तारों से बचने के चक्कर में ट्रेलर नीम के पेड़ से जा टकराया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
जिस कारण सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। आपको बता दें कि विगत दिनों इसी स्थान से कुछ दूरी पर स्थित मेहंदी शाह बाबा की मजार के पास टोल टैक्स बचा कर जा रहा एक ट्रक सड़क किनारे लगे विद्युत पोल की एलटी लाइन में फस गया था जिस कारण एलटी लाइन का दो तार टूट गया था ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते तारों को ऊंचा न किया गया तो कोई बड़ी अनहोनी घट सकती है। गांव की इन सड़कों बड़े बड़े कामर्शियल वाहनों के आवागमन के कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। बड़े बड़े वाहनों के कारण इन सड़कों को भारी नुकसान हो रहा है और सड़के जगह-जगह पर टूट रही हैं। जिस कारण ग्रामीणों में इसको लेकर भारी आक्रोश है। इन वाहनों के कारण सबसे ज्यादा दुर्घटना का खतरा गांव के बच्चों को है। सभी ने एक सुर में गांव की लिंक सड़कों से इन वाहनों को प्रतिबंधित करने की मांग किया है।