वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या द्वारा टॉप-10 अपराधियों की गिरफ्तारी के हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी रुदौली के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को थाना पटरंगा पुलिस को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक मनोज प्रजापति कांस्टेबल रोहित कुमार ने ग्राम गनौली से थाना स्थानीय का टॉप-10 अपराधी मो0 शब्बीर पुत्र गुलाम रसूल निवासी ग्राम सुलेमानपुर को समय करीब 11.30 बजे मय एक अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है।अभियुक्त एक शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर भिन्न-भिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज है।