images 1 1 - टैंकर व डम्फर टकराए,बाल-बाल बचे चालक व खलासी

टैंकर व डम्फर टकराए,बाल-बाल बचे चालक व खलासी

मवई - अयोध्या

 टैंकर व डम्फर टकराए,बाल-बाल बचे चालक व खलासी।

images 1 1 - टैंकर व डम्फर टकराए,बाल-बाल बचे चालक व खलासी
#image_title

मवई_अयोध्या।

कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेलसर गांव के समीप डम्फर व टैंकर में टक्कर में टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही उसके चालक और खलासी को मामूली चोटें आई है।
शुक्रवार की देर रात अयोध्या की ओर से लखनऊ की जा रहा टैंकर जैसे ही भेलसर गांव के पास पहुंचा तभी एक डम्फर से टक्कर हो गई। जिसमें टैंकर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद डम्फर लेकर चालक फरार हो गया।
टैंकर चालक देववीर सिंह ने बताया कि देवरिया से माल खाली करके मथुरा जा रहा था। गुरुवार रात लगभग तीन बजे डम्फर ने टक्कर मार दिया जिसमें टैंकर अगला हिस्सा बुरी क्षतिग्रस्त हो गया। चालक उसे व खलासी प्रवीन को मामूली चोटें आईं हैं।दोनों हाथरस के निवासी हैं। चालक ने पुलिस को तहरीर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *