झूठी निकली गैंगरेप की वारदात, युवती बयान से पलटी।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र में युवती के तहरीर पर दर्ज हुए गैंगरेप के मुकदमे का मामला, विवेचना के दौरान युवती पलटी, कहा किसी की बहकावे में आकर गैंगरेप का दर्ज कराया था मुकदमा।
एसएसपी राजकरण नैयर का बयान, विवेचना के दौरान बार-बार बयान बदल रही थी युवती, युवती की तहरीर पर तत्काल दर्ज किया गया था मुकदमा, युवती ने मेडिकल परीक्षण कराने से भी किया इंकार, किसी को नहीं किया गया है गिरफ्तार, युवती ने तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया था रौनाही थाने में गैंगरेप का मुकदमा, अब युवती पर ही हो सकती है कार्रवाई।
कल देर रात बेहोशी की हालत में युवती को पीआरवी 112 ने सीएचसी सोहावल में कराया था भर्ती।