झाड़ियों में मिला युवक का शव।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले से प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक युवक का शव मिला है। बताया जा रहा है कि किसी का फोन आने पर युवक रात को बाइक लेकर निकला था। शुक्रवार दोपहर उसका शव पड़ोस के गांव में झाड़ियों में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर जांच शुरू कर दी है। चांदा कोतवाली क्षेत्र के खरगूपुर निवासी अजय निषाद पुत्र श्रीराम का शव शुक्रवार को इसीपुर गांव के बगल पाया गया। राहगीरों ने फौरन डायल 112 को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान कराई। परिवार वालों को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची मृतक की मां समेत अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।
युवक के बड़े भाई राजकुमार ने बताया कि अजय प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। अभी कुछ दिन पहले ही वह प्रयागराज से घर आया था। गुरुवार रात 10 बजे के आस पास उसके मोबाइल पर फोन आया था। वह घर स बाइक लेकर निकला और देर रात तक घर नहीं लौटा। उससे संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
चांदा कोतवाली पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीओ लंभुआ अब्दुस सलाम ने बताया कि तहरीर नहीं मिली है। जैसे ही तहरीर मिलेगी आगे की कार्रवाई की जाएगी।