झाड़ियों में पड़े मिले सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड, मचा हड़कंप।
तारुन_अयोध्या।
अयोध्या जिले के तारून थाना क्षेत्र के बेलगरा गांव में बुधवार को सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड प्राथमिक विद्यालय के निकट मनरेगा तालाब की चाहर दीवारी के पास झाड़ियों में पाए गए हैं। इसे लेकर हड़कंप मचा गया है। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलगरा बनघुसरा में स्थापित शाखा उप डाकघर में तैनात पोस्टमैन की लापरवाही से सैकड़ों की संख्या में आधार कार्ड झाड़ियों में फेंक दिए गए हैं।
बताया जाता है कि आसपास के गांवों के छात्र-छात्राओं सहित लोगों के बने आधार कार्ड वितरण करने की जगह उसे ले जाकर बेलगरा गांव के प्राथमिक विद्यालय से सटे मनरेगा तालाब के बाउन्ड्री में स्थित झाड़ियों में फेंक दिया गया है। बुधवार की सुबह बच्चों को खेलते समय झाड़ियों में बड़ी संख्या में आधार पड़े दिखाई दिए तो सूचना अभिभावकों को दी।
मौके पर पहुँचे गांव निवासी अमर सिंह ने पुलिस सहित मामले की सूचना मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर दी। जानकारी मिलते ही तारुन थाने के बीट दरोगा मुन्नीलाल ने मौके पर पहुंच लावरिस पड़े आधार कार्ड सहित अन्य कागजात अपने कब्जे में लिया। और स्थानीय डाक घर से इस संबंध में जानकारी हासिल करने को कहा।
शाखा डाकघर खपराडीह के पोस्टमास्टर राम चन्दर भी थाने पहुँच मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बनघुसरा उप डाकघर पर तैनात पोस्टमैन नितिन कुमार यादव से जानकारी हासिल की जा रही है। पोस्टमैन नितिन कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम घर जाते समय पन्नी के थैले में वितरण को रक्खे आधार कार्ड रास्ते में गिर गये थे, जो किसी के हाथ लग गये और जिसे उसने फेक दिया।
बीट दरोगा मुन्नीलाल चौधरी ने बताया कि आधार कार्ड में मिले मोबाइल नंबर से फोन कर आधार कार्ड धारको को थाने बुलाकर वितरित किया जायेगा। फिलहाल मामले को लेकर हड़कंप मचा हुआ है।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More