झांसा देकर युवकों ने बदला एटीएम डेबिट कार्ड, बैंक खाते से कई बार में निकाले 56000 रुपए, केस दर्ज।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में सेवानिवृत्ति रेल कर्मी का एटीएम बदलकर की गई धोखाधड़ी के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा दो अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध चोरी करने और धोखाधड़ी करने की धारा में इतना दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के बछरामपुर निवासी बुजुर्ग बृज बिहारी यादव रिटायर्ड रेल कर्मी है।
उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को वह एसबीआई एटीएम बीकापुर में पैसा निकालने एटीएम के अन्दर गया था। जैसे ही उन्होंने एटीएम से दस हजार रुपये निकालकर बाहर निकला। तभी दो अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंच गए। और कहने लगे कि आपका ट्रांजेक्सन कैंसल नहीं हुआ है। फिर वह एटीएम के अंदर गए। और एटीएम में कैंसल की बटन दबाया, लेकिन आरोपियों ने कहा कि अभी कैंसल नहीं हुआ है। तभी एक आरोपी ने उनके हाथ से उनका एटीएम कार्ड लिया और मशीन में डाल दिया। इसी बीच में आरोपियों ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया और उन्हें भनक तक ना लगी। आरोपियों द्वारा एटीएम कार्ड बदलने के बाद दस-दस हजार करके पांच बार ट्रांजेक्सन किया है। और आखिरी ट्रांजेक्शन छः हजार दो सौ रूपये का किया है। अज्ञात आरोपियों द्वारा उनका एटीएम कार्ड बदलकर कुल 56200 रुपए उनके केनरा बैंक के अकाउंट से निकाल लिया गया।
पीड़ित बृज बिहारी यादव द्वारा यह भी बताया गया की पैसा निकल जाने की जानकारी होने के बाद घटना के दूसरे दिन बीकापुर कोतवाली एवं अयोध्या क्राइम थाना में शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी।