खंडासा मोड़ स्थित ज्वेलर्स की दुकान से बीते 10 फरवरी को लगभग 10 लाख रुपए के सोने के जेवरातों की हुई टप्पेबाजी के मामले में पुलिस टीम ने टप्पेबाज अमित पाठक पुत्र अंबिका पाठक निवासी नेतवारी चतुरपुर थाना तारुन को घटना में शामिल ब्रेजा गाड़ी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा।
मिल्कीपुर तहसील के थाना कुमारगंज क्षेत्र के खंडासा मोड़ स्थित सोनी ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार की दुकान पर बीते 10 फरवरी को एक युवक ग्राहक बनकर ओम लिखी सोने की लॉकेट व पीतल के बर्तन की खरीदारी करने पहुंचा था। ज्वेलर्स व्यापारी प्रेम कुमार सोनी से पहले सोने के लॉकेट दिखाने को कहा था।
दुकानदार ने लाकेट दिखाया लेकिन टप्पेबाज युवक ने खरीदारी नहीं की उसने पीतल का लोटा, कटोरी व चम्मच की खरीदारी की तथा दुकानदार से पुनः कहा कि हमको पीतल की एक बड़ी प्लेट दिखा दीजिए जैसे ही दुकानदार प्लेट निकालने लगा उसी बीच टप्पेबाज ने काउंटर के अंदर डिब्बे में रखें सोने के आभूषण को लेकर गायब हो गया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर टप्पेबाज की तलाश कर ही थी।
प्रभारी निरीक्षक शिव बालक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शंकर यादव, पुलिस चौकी प्रभारी एनडीए संतोष कुमार मौर्या, चौकी प्रभारी चिलबिली उमेश कुमार वर्मा, कांस्टेबल अजय कुमार अपराध एवं अपराधियों के अभियान चला रहे थे। उसी बीच सूचना मिली की सोनी ज्वेलर्स की दुकान से टप्पेबाजी करने वाला अभियुक्त थाना क्षेत्र के बड़ी नहर पर अपनी चार पहिया ब्रेजा गाड़ी यूपी 42बीएफ 6923 के साथ मौजूद है।
जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ कर थाने ले गई जहां पर पुलिस को तलाशी के दौरान 146 ग्राम पीली धातु, एक मोबाइल, एक गले का चैन पीली धातु व 360 रूपए नगद बरामद हुआ। क्षेत्राधिकारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि टप्पेबाजी करने वाले अभियुक्त अमित पाठक पुत्र अंबिका पाठक निवासी नेतवारी चतुरपुर थाना तारुन जनपद अयोध्या के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More