ज्वैलर्स की दुकान लूटने जा रहे बदमाशों की पुलिस व एसओजी से मुठभेड़, एक को लगी गोली।
गोसाईगंज_अयोध्या।
अयोध्या जिले के गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र में लुट के इरादे से निकले बदमाशों की गोसाईंगंज कोतवाली इलाके में बुधवार की देर रात्रि पुलिस से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे भर्ती कराया गया है। साथी लुटेरे को पकड़कर भागने वाले बदमाश के बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है।
एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि एक ज्वैलर्स की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे लुटेरों के गैंग की पुलिस व एसओजी टीम से मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक लुटेरे को गोली लगीं है और दो अन्य को गिरफ्तार कर लिया गया है,जबकि एक लुटेरा अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गया।
गोसाईंगंज कोतवाली में प्रेस कांफ्रेंस कर रहे एसपी ग्रामीण व सीओ सदर योगेन्द्र कुमार ने बताया कि त्यौहारों को सकुशल निपटाने व अराजकतत्वों पर अंकुश लगाने के लिए पूरे जनपद में वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को गोसाईगंज कोतवाली पुलिस ने भी रात में पकरेला गांव के पास स्थित निर्माणाधीन बाइपास पर चेकिंग अभियान चला रही थी । उसी समय एक बाइक पर तीन संदिग्ध लोग आते दिखे जिन्हें पुलिस ने रोका।पुलिस को देखते ही बाइक सवार भागने लगे।
पुलिस ने जब पीछा किया तो बाइक सवारों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम ने भी फायरिंग शुरू दी। जिसमें एक युवक के पैर में गोली लग गयी और बाइक लेकर गिर पड़ा।पुलिस जब तक बाइक सवारों के पास पहुंचती एक युवक फरार हो गया और घायल सहित दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल युवक की पहचान बाबूराम चौहान निवासी गौहनिया कोतवाली गोसाईंगंज दूसरे युवक की पहचान धीरेंद्र वर्मा उर्फ गब्बर निवासी देवगिरिया पुरैनी के रूप में हुई।कड़ी पूंछताछ के दौरान लुटेरों ने बताया कि गोसाईंगंज कस्बे के बगल समदा गांव स्थित नयन ज्वैलर्स की दुकान को लूटने जा रहे थे।रास्ते मे पुलिस से सामना हो गया और उनका एक साथी अंकित बाइक से उतर कर फरार हो गया।
एसपी ग्रामीण के मुताबिक लुटेरों ने बताया कि उनके गैंग का एक अन्य युवक आगे उनका इंतजार कर रहा है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक युवक को चिरिकिटँहा चौराहे से गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान कोतवाली इलाके के विवेक वर्मा निवासी लालपुर के रूप में हुई। लुटेरों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए बाइकों को कोतवाली नगर से चुराया था। लुटेरों के पास से टीम ने 2 बाइक,1 देसी पिस्टल 32बोर,1 तमंचा 315 बोर,1 खोखा कारतूस 315 बोर,1 कारतूस 315 बोर, 2 कारतूस 32 बोर बरामद किया।
टीम में एसएचओ परशुराम ओझा, एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी, एसआई उपेंद्र प्रताप सिंह, एसआई वीरेंद्र कुमार राय, आशुतोष गुप्ता, सिपाही अनुराग कुमार व मयंक पाल के साथ एसओजी पुलिस मौजूद रही।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More