ज्वेलर्स की दुकान लूटने वालों का एनकाउंटर, 3 बदमाशों के पैर में लगी गोली।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर में सोमवार देर रात आभूषण कारोबारी से लूट के 3 आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद पकड़ा। तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। बदमाशों की गोली से एसओजी के सिपाही शैलेश राजभर भी घायल हुए हैं। उन्हें भी भर्ती कराया गया है। बदमाशों की पहचान सचिन सिंह, पुष्पेंद्र व त्रिभुवन के रूप में हुई है। तीनों बदमाश अमेठी जिले के रहने वाले हैं। पिछले बुधवार को कोतवाली नगर के चौक ठठेरी बाजार में सर्राफा कारोबारी भरत जी सोनी की दुकान में 2 करोड़ की लूट हुई थी। 5 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें एक आरोपी विकास ने 3 दिन पहले रायबरेली में सरेंडर किया था। एक बदमाश अभी फरार है।
पुलिस ने घायल बदमाशों के पास से जेवरात, नगदी और असलहे बरामद किए हैं। इन बदमाशों की क्रिमिनल हिस्ट्री निकालने में जुटी है।