ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सीएचसी का किया निरीक्षण, मिली खामियां।
बीकापुर_अयोध्या।
प्रशिक्षु आईएएस एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट केके सिंह के निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था देखने को मिली। अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जताते हुए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है।
उप जिलाधिकारी केके सिंह द्वारा मंगलवार सुबह 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई गई और व्यवस्था में सुधार करने के लिए दिशा निर्देश देते हुए फटकार लगाई गई।
मौके पर अस्पताल में बिजली गायब रही और मरीज उमस और गर्मी से परेशान दिखाई दिए। उनके द्वारा अस्पताल में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा। और कहा कि विद्युत ना रहने पर वैकल्पिक जनरेटर की व्यवस्था कराई जाए। ओपीडी में मौके पर दो चिकित्सक ड्यूटी पर मौजूद मिले। मिले जबकि ओपीडी के लिए चार चिकित्सकों की तैनाती है दो चिकित्सक ड्यूटी से गायब मिलने पर मिलने पर नाराजगी जताई गई। अस्पताल में तैनात सभी चिकित्सक ड्यूटी पर उपलब्ध होना चाहिए। शौचालय काफी गंदा मिलने पर और परिसर में साफ-सफाई ना होने पर भी फटकार लगाई गई। और साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा गया।
उप जिलाधिकारी द्वारा दवा वितरण कक्ष ओपीडी इमरजेंसी सेवा प्रयोगशाला लेबर रूम प्रसूता भर्ती वार्ड सहित अन्य पटल का भी निरीक्षण किया गया जहां कमियां मिली वहां सुधार करने का निर्देश दिया गया। अस्पताल गेट के बगल करके रखी गई दो गुमटीओ के बारे में भी उनके द्वारा जानकारी की गई।
उप जिलाधिकारी केके सिंह ने बताया कि अस्पताल के निरीक्षण की जांच आख्या रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है।