जैश ने पाकिस्‍तान और ISI की मदद से किया पुलवामा में आतंकी हमला : सेना

देश

20190219 110735 - जैश ने पाकिस्‍तान और ISI की मदद से किया पुलवामा में आतंकी हमला : सेना

पुलवामा अपडेट

पुलवामा हमले के मास्‍टर माइंड रशीद गाजी की मौत की पुष्‍टी सेना ने कर दी है. सेना ने बताया कि जैश ने पाकिस्‍तान और ISI की मदद से पुलवामा में हमला किया है।

पुलवामा हमले के मास्‍टर माइंड रशीद गाजी की मौत की पुष्‍टी सेना ने कर दी है. सेना ने बताया है कि जैश ने पाकिस्‍तान और ISI की मदद से पुलवामा में हमला किया है. लेफ्टिनेंट कर्नल केजेएस ढिल्‍लन ने बताया कि भारतीय सेना ने 100 घंटे से कम समय में पुलवामा का बदला लिया है. उन्‍होंने कहा कि कश्‍मीर घाटी में जो भी आतंकी घुसेगा उसे मार गिराया जाएगा. सेना ने तय किया है कि जो बंदूक उठाएगा उसे मारा जाएगा. कश्‍मीर में जैश के सारे टॉप आतंकी मारे जा चुके हैं।

इससे पहले जानकारी आई थी कि जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के दौरान आरडीएक्‍स का इस्‍तेमाल किया गया था. हमले में जिस तीव्र क्षमता के आरडीएक्‍स का इस्‍तेमाल किया गया है, वह डिफेंस फोर्सेज से ही मिलता है. फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने खुलासा करते हुए कहा है कि आतंकियों को इतना ताकतवर आरडीएक्‍स पाकिस्‍तान डिफेंस फोर्सेज की ओर से दिया गया था. गौरतलब है कि पुलवामा के हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।

जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि जैश-ए-मोहम्‍मद के आतंकियों ने पिट्ठू बैग से आरडीएक्‍स को भारत के अंदर तक पहुंचाया था. इस हमले को अंजाम देने के लिए छह आतंकी भारत में घुसे थे और उन्‍होंने हमले की पूरी साजिश रची थी. हमले को अंजाम देने के लिए जिस गाड़ी का इस्‍तेमाल किया गया था उसका चेचिस नंबर भी मिटाने की कोशिश की गई थी. जांच में पता चला है कि आतंकियों के पास अभी भी 20 किलो के करीब आरडीएक्‍स मौजूद है. जिसे वो कभी भी हमले में इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *