photo 6276074919410384611 y - जेसीबी संचालकों से वसूली में दरोगा व सिपाही लाइन हाजिर।

जेसीबी संचालकों से वसूली में दरोगा व सिपाही लाइन हाजिर।

अम्बेडकर नगर - उत्तर प्रदेश

जेसीबी संचालकों से वसूली में दरोगा व सिपाही लाइन हाजिर।

photo 6276074919410384611 y - जेसीबी संचालकों से वसूली में दरोगा व सिपाही लाइन हाजिर।

अंबेडकरनगर।
अंबेडकरनगर प्रशासन चुनाव में व्यस्त था तो पुलिसकर्मी जेसीबी संचालकों से अवैध उगाही करने में जुट गए। कई संचालकों की शिकायत का अधिकारियों ने संज्ञान ले लिया। मतदान और मतगणना बीतते ही अब ऐसी शिकायत पर एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कड़ा रुख अपनाते हुए इब्राहिमपुर थाने के एक दरोगा व हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है।
लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही पुलिसकर्मियों की मनमानी कई क्षेत्रों में बढ़ने के मामले सामने आए थे। इक्का दुक्का जगहों से शिकायत मिलने पर डांट फटकार कर सुधार करा दिया गया। हालांकि इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र से बीते दिनों ही यह शिकायत आई कि मिट्टी आदि के काम में लगी जेसीबी के संचालकों को परेशान किया जा रहा है। मशीनों को पकड़ लिया जाता है और लंबी उगाही की कोशिश होती है।

टांडा सीओ शुभम कुमार ने पूरे प्रकरण से एसपी को अवगत कराया। एसपी ने उन्हें जांच कर रिपोर्ट देने को कहा। यह रिपोर्ट आते ही मतगणना के बाद अब एसपी डॉ. कौस्तुभ ने इब्राहिमपुर थाने के दरोगा अनिल सिंह जबकि हेड कांस्टेबल विजय गुप्त को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू करा दी।
एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को बृहस्पतिवार को वायरलेस संदेश देकर कहा कि इस तरह की कोई भी हरकत सामने आई तो थाना प्रभारियों की भी जवाबदेही तय होगी। उनके क्षेत्र में यदि कोई सिपाही या दरोगा ऐसी हरकत कर रहा है तो सभी थाना प्रभारी इसकी रिपोर्ट भेजेंगे। ऐसा न होने पर उनकी भी संलिप्तता मान ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *