जेसीबी बैकेट की ग्रीसिंग के दौरान हादसा, 26 वर्षीय चालक की मौत, बाराबंकी के रहने वाले थे जयराम यादव।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के रुदौली तहसील क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ गांव में जेसीबी मशीन की मरम्मत (ग्रीसिंग) के दौरान चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान टिकैतनगर के आनंद पुरवा गांव निवासी जयराम यादव पुत्र राम केवल यादव (26) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना ईट भट्ठे के पास की है। जयराम जेसीबी में ग्रीसिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक मशीन का बैकेट गिर गया और वे उसके नीचे दब गए। आसपास के लोगों की मदद से उन्हें बैकेट के नीचे से निकाला गया। घायल अवस्था में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने देखने केबाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार जनों में कोहरा मचा हुआ है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रूदौली आशीष निगम ने बताया कि परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस जेसीबी पर हादसा हुआ, वह पटरंगा थाना क्षेत्र के सिवान गांव के एक व्यक्ति की बताई जा रही है। घटना के समय जेसीबी मालिक भी मौके पर मौजूद था।
पुलिस ने जेसीबी को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है।