जेष्ठ मास के तृतीय मंगलवार को रुदौली विधानसभा में जगह जगह किया गया भव्य भांडारा

रुदौली-अयोध्या

 

  • रुदौली/अयोध्या।
  • ज्येष्ठ मास के तृतीय मंगलवार को रुदौली बिधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर विशाल भंडारा व शरबत वितरण, बूंदी वितरण प्रोग्राम किया गया। IMG 20190604 WA0023 - जेष्ठ मास के तृतीय मंगलवार को रुदौली विधानसभा में जगह जगह किया गया भव्य भांडारा
  • जिसमें भक्तों व कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा राहगीरों को रोककर प्रसाद दिया गया व शरबत वितरण किया गया। क्षेत्र में लगभग पूरा दिन लोग डीजे के धुन पर थिरकते हुए प्रभु श्री हनुमान जी की भक्ति में झूमते हुए नजर आए। IMG 20190604 WA0066 - जेष्ठ मास के तृतीय मंगलवार को रुदौली विधानसभा में जगह जगह किया गया भव्य भांडारा
  • भंडारे का आयोजन रुदौली क्षेत्र में जगह जगह किया गया जिसमें मुख्य रूप से शिव नगर चौराहा (भिटवा) तथा सरैठा ग्राम सभा के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ स्थान बाबा खाकी दास के स्थान पर स्वयं गद्दीधर महाराज श्री राम भजन दास जी द्वारा हलवा व शरबत वितरण किया गया। आयोजक पत्रकार महेंद्र कुमार रहे। IMG 20190604 WA0071 - जेष्ठ मास के तृतीय मंगलवार को रुदौली विधानसभा में जगह जगह किया गया भव्य भांडारा
  • स्थान पर संपूर्ण दिन क्षेत्र से लगातार भक्त जमे रहे व प्रसाद गृहण करते रहे। पटरंगा मण्डी में आलोक तिवारी द्वारा बुदिंया और शीतल शर्बत वितरण किया गया, क्षेत्र से भारी संख्या मे भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।IMG 20190604 WA0079 - जेष्ठ मास के तृतीय मंगलवार को रुदौली विधानसभा में जगह जगह किया गया भव्य भांडारा
  • रुदौली कस्बे में श्री राम नगर कॉलोनी के प्रवेशद्वार के बगल प्रसाद वितरण आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीराम नगर कॉलोनी के प्रत्येक घर से एक-एक मुखिया द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं एक -एक दीप प्रज्वलित कर छोला-चावल एवं शीतल शरबत वितरित किया गया। जिसमें कि हजारों की संख्या में नगर के लोगों ने छोला-चावल एवं शीतल शरबत ग्रहण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *