जेल से रिहा हुए पूर्व विधायक का समर्थकों ने किया स्वागत।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र पूर्व विधायक इन्द्रप्रताप तिवारी (उर्फ) खब्बू तिवारी रविवार को मंडल कारागार से रिहा हुए। आपको बता दें कि फर्जी मार्कशीट मामले में जेल में निरुद्ध विधायक इन्द्रप्रताप तिवारी को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी पर बस्ती जनपद में फर्जी पते से लाइसेंस मामले में दो दिन पूर्व बस्ती कोर्ट ने जमानत दे दिया जिसके बाद आज पूर्व विधायक को मंडल कारागार से आज रिहा किया गया। समर्थकों ने खब्बू तिवारी का जबरदस्त स्वागत किया।
जेल से रिहा होने के बाद अपने समर्थकों के बीच विचार व्यक्त करते हुए खब्बू तिवारी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी 2024 के चुनाव में एक बार फिर से जीतने के लिए कार्य किया जाएगा उन्होंने कहा कि शीघ्र ही हम अपने समर्थकों के साथ बड़ी बैठक कर 2024 के चुनाव को जीतने के लिए रणनीति बनाएंगे।