photo 6084543365401133514 y - जेई की तहरीर पर व्यापारी नेता सहित तीन पर मुकदमा।

जेई की तहरीर पर व्यापारी नेता सहित तीन पर मुकदमा।

इनायत नगर - अयोध्या

जेई की तहरीर पर व्यापारी नेता सहित तीन पर मुकदमा।

photo 6084543365401133514 y - जेई की तहरीर पर व्यापारी नेता सहित तीन पर मुकदमा।

इनायत नगर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के इनायत नगर पुलिस ने बिजली विभाग के अवर अभियंता की तहरीर पर व्यापारी नेता अरुण गुप्त सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन सभी पर बिजली कर्मियों के साथ मारपीट, तोड़फोड करने व सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का आरोप है। 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र मिल्कीपुर के अवर अभियंता वीरेंद्र कुमार ने इनायत नगर पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बीते 19 अप्रैल को रात 9:20 बजे उपकेंद्र पर इनायत नगर निवासी अरुण गुप्त व उदय प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में 25 से 30 लोगों ने आकर घेराव किया। इनकी ओर से उपकेंद्र के सभी विद्युत फीडर बंद कर दिए गए।
इस कारण से क्षेत्र के 32,000 उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। यह भी आरोप है कि उपकेंद्र में अंधेरे में भीड़ की ओर से उपकरणों व सरकारी सामान को नुकसान पहुंचाने की नियत से एसएसओ सुरजीत कुमार कॉलर पड़कर कंट्रोल रूम के अंदर ले गए। गाली गलौज करते हुए धमकाने के साथ सभी एलईडी लाइट बंद कर दी। भीड़ में मौजूद अरुण गुप्त, उदय प्रकाश तिवारी व शुभम ने एसएसओ जयशंकर पांडेय के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की। जान से मारने की धमकी भी दी गई।
सीओ मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि इन सभी पर मारपीट, तोड़फोड करने व सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने का आरोप है। अवर अभियंता की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *