जुमा-तुल-विदा की नमाज में हुईं अमनों-अमान की दुआएं, सुरक्षा रही कड़ी।

अयोध्या।
रमजान – मुबारक के पवित्र माह में शुक्रवार को जुमा-तुल-विदा की नमाज में मुल्क में अमनों – अमान की दुआएं मांगी गईं। इस दौरान माहे मुबारक की रुखसती पर रोजेदारों के आंसू छलक पड़े। नमाजियों ने सजदे में बारगाहे इलाही में रो-रो कर अपनी मगफरत और गुनाहों की माफी मांगी। इस दौरान जिले भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। सभी क्षेत्रों में बतौर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए राजपत्रित अधिकारी पुलिस के साथ भ्रमण शील रहे। रमजान के अंतिम शुक्रवार की नमाज को लेकर जिला प्रशासन की ओर से जिले भर में गुरुवार से ही सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे, संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। शुक्रवार को ऐतिहासिक जामा मस्जिद टाटशाह में जुमे की नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में रोजेदार जुटे। यहां मस्जिद के बाहर तक नमाज़ के लिए सफे बिछाई गईं थी। पेश इमाम मौलाना शमसुल कमर कादिरी ने अलविदा की नमाज अदा कराई। अपने खुतबे के दौरान माह – ए-रमजान की फजीलतों का बयान करते हुए उन्होंने नेकी की राह पर चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि सबसे अच्छा रास्ता सच्चाई का है, जिस पर चलने से ही कामयाबी हासिल की जा सकती है। इमामबाड़ा जवाहर अली खां स्थित जामा मस्जिद में पेश इमाम मौलाना अहमद अली आब्दी ने अलविदा की नमाज अदा कराई। उन्होंने अपने खुतबे के दौरान कहा जो शख्स ईमान के रास्ते पर चलता है अल्लाह हमेशा उसकी मदद करता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जुमा-तुल-विदा की नमाज सकुशल सम्पन्न होने की सूचना है।