जिसकी बहन की शादी में 50 हजार रुपये दिया, उसी ने गाड़ी चढ़ाकर हत्या कर दी।
अयोध्या।
अयोध्या जिले में जिस की बहन की शादी में रामपुर भगन के रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक रामतीरथ तिवारी ने 50 हजार रुपये 15 वर्ष पहले दिया था। उसी ने दिन दहाड़े बुलेरो चढ़ाकर रामतीरथ की हत्या कर दी। हत्या के दूसरे दिन पूरे इलाकें में घटना को लेकर आक्रोश नजर आया। मृतक के रामपुर भगन स्थित आवास पर वर्तमान में पुलिस की तैनाती है।
मृतक रामतीरथ तिवारी के दामाद धर्मपाल पाण्डेय ने बताया कि नौशाद ने 15 साल पहले अपनी बेटी की शादी में 50 हजार रुपये उधार लिया था। नौशाद जब इस उधार को नहीं दे पाया तो उसने रामतीरथ तिवारी के नाम एक जमीन का एग्रीमेंट कर दिया। परन्तु बाद वह जमीन व पैसे देने से मुकर गया। इसको लेकर उसने विवाद भी किया तथा जान से मारने की धमकी भी दी। इस विवाद के बाद रामतीरथ मामले को कोर्ट में ले गये।
सीनियर डिवीजन व जिला जज के यहां से उनके पक्ष में डिग्री हुई। जिसके बाद नौशाद को अपनी जमीन जाती दिखाई दे रही थी। इसी को लेकर नौशाद ने अपने बेटे जुबेर के साथ मिलकर रामतीरथ तिवारी हत्या की प्लानिंग की। शुक्रवार की सुबह जब वह नाई की दुकान पर जा रहे थे तब जुबेर ने बुलेरो वाहन उनके उपर चढ़ा दिया। हत्या करने की नीयत से दुबारा बैक करके पुनः उनके उपर चढ़ाया। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गये। जुबेर का मकसद हत्या को दुघर्टना दर्शाना था।
धर्मपाल पाण्डेय ने आरोप लगाते हुए कहा कि नौशाद का घर तालाब की जमीन पर बना है। नौशाद व जुबेर अपराधिक प्रवृत्ति के है। इससे पहले तत्कालीन प्रधान बलवंत सिंह के उपर बम फेकने का आरोप उसके उपर लग चुका है। इसके साथ में क्षेत्र में हुई कई घटनाओं में वह संलिप्त है।